Duration 6:51

Turkey के ऐतिहासिक इमारत Hagia Sophia को राष्ट्रपति Erdogan ने बदला मस्जिद में,कई देशों में मचा बवाल

39 123 watched
0
851
Published 12 Jul 2020

छठी शताब्दी में बनी तुर्की की ऐतिहासिक इमारत हागिया सोफिया को फिर से मस्जिद बनाने का रास्ता साफ हो गया है। तुर्की की अदालत ने हागिया सोफिया म्यूजियम को मस्जिद बनाने का फैसला दिया है। अदातल के फैसले के बाद तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने हागिया सोफिया को मस्जिद के रूप में खोलने की घोषणा भी कर दी। तुर्की राष्ट्रपति ने हागिया सोफिया को लेकर अंतरराष्ट्रीय चेतावनियों को भी दरकिनार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 1500 साल पुरानी इमारत की पहचान में कोई बदलाव न किया जाए। Producer- Umar Editor- Krishna Mishra

Category

Show more

Comments - 165